हिजाब विवाद पर बोले बालमुकुंद, 'हमारे बच्चे भी लहंगा-चुन्नी पहनकर...'

  • 1:50
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
Rajasthan Hijab Ban Case: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर काफी विवाद हो चुका है, जिसमें कोर्ट तक बात चल गई थी. इस पर सियासत भी खूब हुई थी. वहीं, अब हिजाब विवाद राजस्थान (Rajasthan) में भी दस्तक देने लगा है. जयपुर (Jaipur) में एक स्कूल (School) में बीजेपी (BJP) विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने 26 जनवरी के कार्यक्रम में बच्चों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने इस पर कहा था कि हिजाब को स्कूल में बैन करना चाहिए. वहीं, बालमुकुंद के इस बयान पर सैकड़ों स्कूली छात्रा जयपुर की सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विधायक बालमुकुंद आचार्य को अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे. साथ ही छात्र सुभाष नगर थाने का घेराव कर बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने और मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे. वहीं, अब इस प्रकरण में बालमुकुंद आचार्य ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन सफाई जरूर दी है.

संबंधित वीडियो

PM_Modi_Chunk
4:36
दिसंबर 08, 2025 13:07 pm IST
10am_road_raj
11:25
दिसंबर 08, 2025 12:09 pm IST