राजस्थान (Rajasthan) के बालोतरा (Balotra) जिले में सरकार नए निवेश और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है, खासकर रिफाइनरी के निर्माण और पेट्रो जोन के विकास के साथ. यहाँ पचपदरा रिफाइनरी के पास एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जिसमें 93 भूखंड तैयार किए गए हैं और बिजली व सड़क की व्यवस्था की गई है. लेकिन, इस क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले दो सालों में चोरों ने बिजली के खंभों और अन्य उपकरणों से लाखों रुपए का नुकसान किया है. यह क्षेत्र सुनसान होने और निगरानी की कमी के कारण चोरों के निशाने पर है. विभाग ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस समस्या के बावजूद, सरकार इस क्षेत्र को औद्योगिक विकास के लिए आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.