Rajasthan News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कई टीमें गुरुवार सुबह से राजस्थान में 24 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. यह कार्रवाई नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट के नाम पर 2700 करोड़ रुपये की ठगी के मामले से जुड़ी है. इसी के चलते जयपुर, सीकर, जोधपुर और झुंझुनूं में ईडी एक साथ रेड कर रही है. सीकर के पनलावा सहित अन्य तीन ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. जबकि जोधपुर में ईडी की टीम दो दिन से फाइल खंगालने में लगी हुई है.