Jhunjhunu Gang War का खौफनाक वीडियो आया सामने! NDTV Rajasthan | Crime | Top News | Nawalgarh | Crime

  • 4:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2025

Jhunjhunu Gang War Video: घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गोठड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के कैमरी की ढाणी स्थित मकान पर हुई. रानोली के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर रविंद्र कटेवा के घर पहुंचा. आते ही कृष्णकांत ने रविंद्र कटेवा पर पिस्तौल तानकर फायरिंग कर दी, लेकिन रविंद्र बाल-बाल बच गया. इसके बाद कृष्णकांत और उसके साथी मौके से भागने लगे. इसी दौरान रविंद्र कटेवा के साथी सुनील सुंडा ने भाग रही कार का स्टियरिंग पकड़ लिया और उन्हें रोकने की कोशिश की. इसपर कृष्णकांत और उसके साथियों ने सुनील पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया. #JhunjhunuGangwar #NawalgarhNews #RavindraKatewa #RajasthanCrime #Gothra #JhunjhunuPolice #Gangwar #RajasthanNews #CrimeNews #murdercaseupdate #rajasthan #ndtvrajasthan #crimenews

संबंधित वीडियो