राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर सीएम आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार (27 जनवरी) शाम 4:30 बजे बैठक होगी. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सभी विधायकों को समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. आगामी बजट सत्र के दौरान फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर बैठक में चर्चा होगी. शाम 7 बजे सीएम आवास पर विधायकों का डिनर भी होगा.