Rajasthan News: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले नागौर में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक से जुड़े मामले की जांच एनआईए की टीम करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार की शाम अजमेर पहुंची और जहां पर आरोपी सुलेमान खान से नागौर में मिले विस्फोटक को लेकर पूछताछ करेगी. उधर आरोपी सुलेमान की पुलिस हिरासत के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके अस्पताल ले जाया गया.