Bhilwara Gravel Mafia: Dumper में छिपी Poilce, पूरी रात Banas River में गुजारी रात | Rajasthan

  • 3:22
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

Bhilwara Gravel Mafia: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने सोमवार रात बजरी माफियाओं के ठिकानों पर 'फिल्मी स्टाइल' में रेड मारी. माफियाओं के मुखबिरों को चकमा देने के लिए इस बार पुलिसकर्मी गाड़ियां में बैठकर सायरन बजाते हुए नहीं गए, बल्कि वे डंपर के पिछले हिस्से में छिपकर नदी के उस पार पहुंचे. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैकअप नदी के दूसरी तरफ तैनात रही. पूरी रात बनास की लहरों और रेत के बीच गुजारने के बाद, सुबह 5 बजे टीम ने एक साथ धावा बोल दिया. #bhilwara #bajrimafiaraid #banasriverillegalminingnews #bhilwarapolice #crimenews

संबंधित वीडियो