Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर के सभी थाना इलाकों में कमिश्नरेट की CST टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 28 से ज्यादा मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. #JaipurNews #OperationCleanSweep #DrugBust #JaipurPolice #NashaMukt #CSTTeam #CrimeNews #RajasthanNews #SmugglersArrested #ActionMode #JaipurCommissionerate