Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर को सोमवार से गुरुवार तक लगातार 4 दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद हाईकोर्ट में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बैठक की. लगातार मिल रही धमकियों के बीच कोर्ट में गुरुवार को मतदान हुए. इस दौरान भी बम की धमकी मिलने से अफरा तफरी का माहौल रहा. वकीलों ने कहा कि इससे कोर्ट का कामकाज प्रभावित होता है. एडवोकेट आनंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट में अहम सुनवाइयां होती है. इस तरह से मिल रही बम की धमकियों से कोर्ट की कार्रवाई प्रभावित होती है. ऐसे महत्वपूर्ण फैसले जिसे लोगों के जीवन प्रभावित होना होता है उनके फैसले नहीं हो पाते. #RajasthanHighCourt #BombThreat #JaipurNews #SecurityBreach #Advocates #RajasthanPolice #CourtNews #Jaipur #LawAndOrder #BreakingNews #RajasthanNews