रक्षा अभियान के तहत जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) से रक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Dy CM Premchand Bairwa) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। #RakshaAbhiyan #BhajanlalSharma #Rajasthan #PremchandBairwa #AmarJawanJyoti #Jaipur #RajasthanNews #CMBhajanlal #IndianArmy #DefenseRally