RPS Divya Mittal: तीन साल पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरपीएस दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। एसओजी अजमेर चौकी में तैनात रहने के दौरान एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल पर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। एसीबी की गिरफ्त में आने वाली इस लेडी अफसर को अब सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। राज्य सरकार ने आरपीएस दिव्या मित्तल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी (अभियोजन स्वीकृति) नहीं दी है। सरकार की ओर से केस चलाने की अनुमति नहीं देने से साफ हो गया है कि सरकार ने दिव्या मित्तल को क्लीनचिट दे दी है। #DivyaMittal #RPS #RajasthanGovt #CleanChit #ACB #RajasthanPolice #AjmerSOG #BribeCase #RajasthanNews #BreakingNews #AbhiyojanSwikriti