Hanumangarh Ethanol Factory Issue: राजस्थान के हनुमानगढ़ में 10 दिसंबर को एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर महापंचायत के बाद हुई आगजनी, बवाल, लाठीचार्ज, तोड़फोड़ के बाद से लगातार किसान और प्रशासन आमने सामने थे. जिस पर शुक्रवार की शाम जिला कलेक्ट्रेट में हुई किसानों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की वार्ता के बाद बड़ा फैसला सामने आया. सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के प्रयासों से किसान संगठनों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता के लिए पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच विस्तृत चर्चा के बाद महत्वपूर्ण सहमति बनी. #hanumangarhnews #farmersprotest #ethanolfactoryprotest #TibbiViolence #rajasthannews #policelathicharge #Rathkhera #kisanmahapanchayat #breakingnews #farmers #kisanmahapanchayat #ndtvrajasthan