अलवर की सिलीसेढ़ झील रामसर साइट घोषित, विश्व में मिली पहचान। Top News । Rajasthan News

  • 9:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2025

Siliserh Lake: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सिलीसेढ़ झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। आर्द्रभूमियों के संरक्षण से जुड़े ‘कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स’ के तहत शुक्रवार को सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट घोषित किया गया। इसी अधिसूचना में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास स्थित कोपरा जलाशय को भी रामसर सूची में शामिल किया गया है। इस घोषणा के साथ सिलीसेढ़ झील को देश की 96वीं रामसर साइट का दर्जा मिला है, जिससे अलवर और राजस्थान दोनों का गौरव बढ़ा है। #SiliserhLake #RamsarSite #Alwar #RajasthanNews #Wetlands #NatureConservation #IndiaTourism #AlwarNews #Environment #RajasthanTourism #Siliserh

संबंधित वीडियो