बालोतरा (Balotra) के बायतू में दो कारों की भिड़ंत में पाँच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बनिया साढ़ा घोड़ा गाँव के पास हुआ। घायलों में ASP अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद्र, हुकम सिंह और ASI गोपी किशन शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को विशेष कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं.