राजस्थान ड्रग कंट्रोल विभाग (Rajasthan Drug Control Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 दवाओं और सर्जिकल ग्लव्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। ये दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल (Substandard) पाई गई हैं। विभाग ने इसे मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ मानते हुए तुरंत एक्शन लिया है। इन प्रतिबंधित दवाओं में शुगर (Diabetes), ब्लड प्रेशर (BP), एलर्जी और बच्चों के वायरल इंफेक्शन की दवाएं शामिल हैं। साथ ही धौलपुर की एक फैक्ट्री के सर्जिकल ग्लव्स भी मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए कौनसी हैं वो दवाएं।