आदिवासी समाज को लेकर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बोली बड़ी बात

  • 2:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

 भारत आदिवासी (india tribal) परिवार की ओर से बांसवाडा (Banswara) जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान घोटिया आंबा के पास आदिवासी अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. चार थानों के police जाते के साथ सुरक्षा के बीच कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बांसवाडा, डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत और बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल सहित की संख्या में भारत आदिवासी party और भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा सहित अन्य संगठनों से लोग शामिल हुए । सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Rot) ने कहा कि आदिवासी समाज ना हिन्दू है और ना ही मुसलमान और ना ही इसाई आदिवासी समाज की अपनी अलग संस्कृति है . #rajkumarrot #baswara #indiatribal #baap

संबंधित वीडियो