Banswara PHED Office Liquor Party: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के दाहोद मार्ग स्थित जलदाय विभाग (PHED) के कार्यालय में रविवार को छुट्टी के दिन सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) कार्यालय में शराब पार्टी चल रही थी. विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) जे.के. चारण ने मौके पर छापा मारा तो कार्यालय में अकाउंटेंट सहित चार लोग शराब पीते मिले. #banswara #alcoholparty #raid #banswaraphedofficeliquorparty #Rajasthan