ACB Action on BAP MLA: राजस्थान की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के एक विधायक को रिश्वत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. बांसवाड़ा के बागीदौरा सीट से BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया है. यह राजस्थान के इतिहास में पहली बार है, जब कोई विधायक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है. जानकारी के अनुसार, माइनिंग को लेकर राजस्थान विधानसभा में लगाए प्रश्न को रोकने के लिए शुरू में 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. हालांकि, बाद में पूरी डील ढाई करोड़ रुपये में तय हुई.