Bap MLA Jaikrishn Patel: प्रश्न के बदले रिश्वत, लोगों से वादा!, कैसे फंस गए BAP MLA?। Rajkumar Roat

Bap MLA Jaikrishn Patel: राजस्थान (Rajasthan) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारत आदिवासी पार्टी ( BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल (Jaikrishn Patel) को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बताया जा रहा है. रिश्वत की राशि विधायक की ओर से विधानसभा के पास स्थित विधायक आवास पर ली जा रही थी. एसीबी की टीम पटेल के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

संबंधित वीडियो