Bap Party MLA Jaykrishna Patel gets bail: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक जयकृष्ण पटेल समेत 4 को जमानत मिल गई है. आरोप है कि बागीदौरा विधायक ने विधानसभा में सवाल नहीं पूछने की एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत लिए थे. इसी मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में कोर्ट ने राहत दी है. इसी साल मई में गिरफ्तारी के बाद जयपुर की विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय (एसीबी अदालत) ने विधायक जयकृष्ण पटेल को जेल भेज दिया था. #bap #partymlajaykrishnapatel #viralvideo #rajasthan #rajkumarroat