Baran News: बारां में मानसून ने व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. खास कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बारिश मुसीबत बनकर आई है. आपको दिखाते हैं बारां के स्कूल की बदहाली, सरकारी स्कूल के जर्जर भवन. और हैरानी की बात तो ये है कि ये स्कूल. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पैतृक गांव है. जब शिक्षा मंत्री जी के गांव में ही ये हाल है तो प्रदेश के दूसरे इलाकों में स्कूलों का क्या आलम होगा. ये सोचने वाली बात है. #barannews #latestnews #viralvideo #madandilawar #educationministermadandilawarvillage