बाड़मेर जिले के भाडखा जस्तानियों की ढाणी में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. एक ढाणी में अचानक लगी भीषण आग में दो लोगों, अरुण (19) और राजुराम (12) की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि जसराज गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. #firebreaks #barmer #rajasthantopnews