Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को दिशा (DISHA) की बैठक की हंगामेदार रही है. करीब 9 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर से बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में CT स्कैन मशीन लगाने को लेकर भी सवाल हुए. साथ ही बैठक में कई अधिकारियों की अनुपस्थिति से जनप्रतिनिधि भड़क उठे और जमकर खिंचाई की. #rajasthan #Barmer #dishameeting #ravindrabhati #ummedarambeniwal