बाड़मेर से बड़ी खबर, चौहटन उपखंड की नवातला जितमाल पंचायत में वन विभाग के पौधारोपण क्षेत्र में भीषण आग लग गई। 100 हेक्टेयर से ज़्यादा वन भूमि में फैली इस आग में सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। आग तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से उन्होंने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।