Bears Attacked: Rajsamand में घर के बाहर वृद्ध पर दो भालू ने किया हमला, दर्दनाक मौत

  • 2:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2025

Bears Attacked: राजसमंद जिले में गजपुर पंचायत के थोरिया गांव के पास वाली भाली बस्ती में शौच करने गये वृद्ध पर दो भालुओं ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भालू वृद्ध को घसीटकर खेत में ले गए. शोर सुनकर लोग बचाने गये तब तक वृद्ध ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने लाठियां फटकारते हुए टॉर्च का उजाला किया तो भालू जंगल की तरफ भाग गए. इस पर गंभीर रूप से घायल सवालाल बलाई को लेकर घर पहुंचे, मगर भालू ने उसे बुरी तरह से नोच दिया था. इस कारण वृद्ध की मौत हो गई. शव को केलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया गया है. आपको बता दे गजपुर-अंटालिया क्षेत्र के पहाड़ों में एक पखवाड़े से आग लग रही है. जिसके चलते जंगली जानवर काफी परेशान है और इधर उधर भटकते हुए अब आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे है.  

संबंधित वीडियो