Two Sisters died due to drowning in Beawar: ब्यावर के बड़ी का चौड़ा गांव (टॉडगढ़ उपखंड) में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. गांव की 2 लड़कियां नेहा (17) और प्रमिला (15) की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बहनें सुबह घर के पास बकरियां चराने गई थीं और बकरियों को पानी पिलाने के लिए एनीकट पर पहुंचीं. इसी दौरान नेहा का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगी. बड़ी बहन को डूबते देख छोटी बहन प्रमिला ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी में उतर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.