राजस्थान (Rajasthan) में जब से भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की सरकार बनी है. तब से लगातार कहा जा रहा है कि वह पूर्व की गहलोत सरकार (Gehlot Goverment) द्वारा लिये गए फैसलों की जांच करेगी. इस बारे में कैबिनेट में भी फैसला लिया गया था कि गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) द्वारा 5 साल में जो भी फैसले लिये हैं, उन सभी का जांच की जाएगी. वहीं, बीजेपी के सरकार में आने से पहले ही गहलोत सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े कर रही थी. अब इसे लेकर भजन लाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गहलोत सरकार के फैसलों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.