Nimesulide Drug Banned : नाइमेसुलाइड टैबलेट पर Central government ने लगाया बैन | Breaking News

  • 8:53
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2026

Nimesulide Drug Banned News: केंद्र सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नाइमेसुलाइड दवा पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 दिसंबर 2025 को जारी एक नई अधिसूचना में कहा है कि 100 मिलीग्राम से ज्यादा वाली सभी तुरंत असर करने वाली मुंह से ली जाने वाली दवाओं का बनाना बेचना और बांटना तुरंत बंद हो जाएगा. यह फैसला ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 की धारा 26ए के तहत लिया गया है.

संबंधित वीडियो