राजस्थान के बयाना इलाके में गंभीर नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। पाटा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई सड़कें सैलाब में बह गई हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तस्वीरें भयावह हैं, जहां ग्रामीण उफनती नदी के तेज बहाव को पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए बड़े-बुजुर्ग हाथों से पकड़कर, एक 'ह्यूमन चेन' बनाकर नदी पार करवा रहे हैं। एक पल की लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि ग्रामीणों की गहरी मजबूरी भी है, क्योंकि टूटे रास्तों के बीच उनके पास कोई और विकल्प नहीं है।