Bharatpur News: जहां इंसान की अंतिम यात्रा को सबसे गरिमापूर्ण माना जाता है, वहां भरतपुर के काली बगीची श्मशान घाट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे सिस्टम की संवेदनहीनता की कहानी कह रही हैं। शहर के बीचों-बीच स्थित इस मुक्तिधाम में एक बार फिर परिजनों को अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार वाहनों की हेडलाइट और मोबाइल की फ्लैशलाइट की रोशनी में करना पड़ा। #rajasthan #bharatpur #kalibagichicremationground #bharatpur #controversynews