Bharatpur News: झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का फूलों से स्वागत किया गया जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भड़के उठे हैं. उन्होंने कहा कि मासूमों की मौत के अगले दिन ही फूलों से स्वागत संवेदनहीनता का परिचय दे रही है. जूली ने कहा कि फूल मालाएं पहनकर शिक्षा मंत्री पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं #tikaramjully #jhalawarschoolcollapse #bhartpur #rajasthan