Bharatpur News: फल मक्खियों से हड़कंप | Rajasthan Top News | Viral Video | Guava farming

  • 7:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2025

Bharatpur News: भरतपुर जिले के वर उपखंड में अमरूद की बागवानी करने वाले किसानों की मेहनत पर इस बार संकट मंडरा रहा है । फूड फ्लाई यानि की फल मक्खी के प्रकोप से अमरूद खराब हो रहे हैं । किसान कीटनाशक और प्लास्टिक डिब्बों से बचाव की कोशिश कर रहे है लेकिन नुकसान से बचना मुश्किल दिखाई दे रहा है । अमरुद की मिठास पर संकट का साया भरतपुर की धरती पर किसानों की मेहनत अब कीटों की मार झेल रही है । वर खंड के बागों में इस बार फल मक्खी का आतंक ऐसा है की हरियाली के बीच चिंता की लकीरें साफ दिख रही है । #haratpur #rajasthannews #latestnews #farmers Guava farming

संबंधित वीडियो