Bhil Samaj Issue:'Jhalawar में 7 बच्चे मर गए, Rajkumar Rot DJ बजवाकर स्वागत करवा रहे'|Ganesh Ghoghra

  • 1:00
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Bhil Samaj Issue: राजस्थान के झालावाड़ में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद सियासत जारी है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा है. गणेश घोघरा ने घटना की निंदा करते हुए सांसद राजकुमार रोत को घेरते हुए कहा कि बीएपी नेता झालावाड़ में डीजे बजाकर स्वागत करवा रहे थे और कहते हैं. हम स्कूल में बच्चों की मौत पर सांत्वना देने गए थे.

संबंधित वीडियो