Bhilwara News: Jaipur Accident के मृत लोगों के अंतिम संस्कार में गए 7 लोग नदी बहे | Viral Video

  • 2:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

Bhilwara News: रविवार को जयपुर में हुए सड़क हादसे में मृत सात लोगों के अंतिम संस्कार में गए सात लोग और नदी में डूब गए. जानकारी के अनुसार, अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग नदी में नहाने उतरे थे, इसी दौरान नदी ट में डूब गए. पानी में बहते 4 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि कुछ देर बाद दो लोगों की लाश बरामद हुई है, वहीं अभी भी एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है, जिसकी तलाश की जा रही है. #jaipuraccident #bhilwara #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो