Bhilwara News : भीलवाड़ा थप्पड़ कांड मामले में निलंबित एसडीएम छोट लाल शर्मा की पहली पत्नी के मुताबिक ये छोटू लाल की पुरानी चाल है संघर्ष के दिनों में कॉलेज के वक्त में भी वह कई बार इस तरह से झगड़ा और लड़कियों को छेड़ कर मुझे आगे कर दिया करता था और यही कहता था, कि मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. #raschhotulalsharma #latestnews #rajasthannews #bhilwara