Bhilwara: 'शराब पीकर आते हैं Teacher', नाराज Students ने School पर लगाया ताला | Latest News

  • 2:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

Bhilwara: राजस्थान(Rajasthan) के भीलवाड़ा(Bhilwara) जिले के दांथल गांव में महात्मा गांधी राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल(Mahatma Gandhi Government Senior Higher Secondary School) में बवाल मचा हुआ है। छात्रों(Students) और ग्रामीणों ने स्कूल(School) पर ताला लगाकर रास्ता जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि स्कूल के शारीरिक शिक्षक (पीटी टीचर) शराब पीकर आते हैं और छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। साथ ही प्रिंसिपल और कुछ अन्य शिक्षक भी छात्रों पर दबंगई करते हैं

संबंधित वीडियो