खबर जैसलमेर (Jaisalmer) से है. जहां अवैध रूप से संचालित हो रही निजी लैब (private lab) पर प्रशासन ने कमान कस ली है. ऐसे में जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले की कई निजी लैब्स का निरीक्षण किया. और अवैध रुप से संचालित हो रही निजी लैब्स पर सख्ती दिखाते हुए तीन अवैध निजी लैब्स को तुरंत सील किया है. मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान डायमंड डायग्नोस्टिक सेंटर, इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर और मंगलम लैबोरेटरी में वैध पंजीकरण प्रमाण-पत्र और योग्य लैब तकनीशियन मौके पर मौजूद नहीं मिले. जिसके चलते तीनों लैब्स को सील कर दिया गया. वहीं लैब संचालकों को 7 जनवरी को जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण के समक्ष दस्तावेज दिखाने. और अपनी बात रखने के लिए पाबंद किया गया है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन की मुहिम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाना और अवैध लैब संचालन पर अंकुश लगाना है.