जयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डमी कैंडिडेट भूपेंद्र और धर्मवीर को गिरफ्तार किया है। यह शख्स अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह आरोपी पहले भी डीएलएड परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैठ चुका था। इस बार बायोमेट्रिक और AI टूल्स की मदद से इसे पकड़ा गया। जानें कैसे टेक्नोलॉजी ने इस फर्जीवाड़े को रोकने में मदद की और पुलिस ने कैसे की ये गिरफ्तारी।