Ghee Sample Testing: दिवाली से पहले बीकानेर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत तेजी से कार्रवाई की। नोखा औद्योगिक क्षेत्र में 795 लीटर संदिग्ध घी जब्त किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के आदेश पर की गई। निरीक्षण विभिन्न खाद्य व्यवसायों, जैसे उम्मेद स्वीट्स, बीकानेर मावा भंडार और जे जे फूड्स में किया गया। घी, मावा, नमकीन, मिठाइयों सहित कुल 18 नमूने लिए गए, जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच परिणामों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।