Bikaner News: बीकानेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ईंट भट्ठे के निर्माण ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती पैदा कर दी है. सीमा से सिर्फ ढाई किमी दूरी खड़ी 100 फीट से ऊंची भट्ठ की चिमनी पर सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है. खाजूवाला क्षेत्र में इस ईंट के भट्ठे का निर्माण हो रहा है. यह विशाल चिमनी पाकिस्तान की सीमा चौकियों से साफ दिखाई देती है. एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी एजेंसियां और तस्कर इस ऊंची चिमनी को लैंडमार्क मानकर ड्रोन के जरिए हथियारों और मादक पदार्थों की सटीक डिलीवरी कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी ड्रोन के जरिए हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. #ndtvrajasthan #bikaner #chimni #nationalsecurity #breakingnews #rajasthanhindinews