बीकानेर (Bikaner) जिले के श्रीडूंगरगढ़ (Sridungargarh) में इस बार मूंगफली की पैदावार जबरदस्त रही है. यह क्षेत्र प्रदेश में सबसे ज्यादा मूंगफली उत्पादन करने वाला बन चुका है. कृषि मंडी में मूंगफली की आवक लगातार जारी है और केंद्र पर अब तक 50,000 बोरी मूंगफली की खरीद हो चुकी है. अनुमान है कि सरकार का लक्ष्य 10 लाख बोरी मूंगफली की खरीद का है. हालांकि, आवक ज्यादा होने से गोदाम की क्षमता कम पड़ रही है, जिससे गाड़ियों को खाली होने में समय लग रहा है. इस वजह से किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अगर गोदाम की पर्याप्त व्यवस्था हो जाए तो यह समस्या आसानी से हल हो सकती है और किसानों को राहत मिल सकती है.