बीकानेर (Bikaner) में महिलाओं के लिए पिंक बस शौचालय (Pink Bus Toilet) की शुरुआत की गई थी, ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को टॉयलेट की सुविधा मिल सके. इन बसों में बेबी फीडिंग रूम (Baby Feeding Room) और सैनिटरी वेंडिंग मशीन (Sanitary Vending Machine) भी थीं, लेकिन देखरेख की कमी से ये बसें अब खराब हालत में हैं. ये बसें नगर निगम के कैंपस में खड़ी हैं और महिलाओं को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है. महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि इन बसों को उपयोगी जगहों पर लगाया जाना चाहिए था.