Bikaner News: Ukraine War में बीकानेर के Ajay की मौत | Video Viral | Rajasthan Top News

  • 15:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

Bikaner News: पिछले साल पढ़ाई करने के लिए रूस गए बीकानेर के अजय गोदारा की मौत हो गई है. बुधवार को उनका शव बीकानेर पहुंचा है. तीन महीनों से अजय के परिवारवाले उससे संपर्क की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अजय से बात नहीं हो पा रही थी. इस बीच अजय गोदारा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो मदद मांगते हुए कह रहा था कि उसे जबरदस्ती यूक्रेन जंग में झोंक दिया है. अजय ने वीडियो में कहा था कि हमें जबरदस्ती जंग में भेजा जा रहा है. यह मेरी आखिरी वीडियो हो सकती है. वहीं, दूसरे वीडियो में उसने दावा किया था कि उनपर यूक्रेन सेना मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रही है. इस हमले में उनके एक साथी मारा गया. जबकि 2 साथी भाग गए. वीडियो में अजय ने बताया था कि कई अन्य भारतीय लड़कों को धोखे से रूसी सेना में भर्ती किया गया है और युद्ध में जबरदस्ती झोंका जा रहा है. #bikanermanajaydies #ajaydiesrussiaukrainewar #ajayrussiaukraine

संबंधित वीडियो