Rajasthan Accident: बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 युवकों की जान चली गई. यह हादसा रविवार (2 मार्च) को NH-11 पर स्थित फायरिंग रेंज के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी ने दो बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. #rajasthanroadaccident #bikanernews #roadaccdient #caraccident #breakingnews #rajasthannews #crimenews #rajasthanhindinews #accidentinbikaner