बीकानेर(Bikaner) की 93 वर्षीय पानी देवी ने बेंगलुरू में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप( Athletics Championships )में तीन स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और 100 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। पूरी खबर देखिए इस वीडियो में.