Bio Medical Waste in Open: मेडिकल वेस्ट न सिर्फ पर्यावरण बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। हजार बिस्तर अस्पताल में अपने मर्ज का इलाज कराने आए मरीज उल्टा बीमारियां साथ लेकर जा रहे हैं, क्योंकि अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टर्स (Doctors) और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उपयोग किए जाने वाला मेडिकल (Medical) कचरा खुले में फेंका जा रहा है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व अटेंडरों की सेहत को भी खतरा है. #biomedical #waste #openmedical #doctors #wastage #mp