Bisalpur Dam ने 10 रिकॉर्ड तोड़े, छलका बीसलपुर बांध, पूरी हुई आस, ऐसे होगा फायदा। Tonk News । NDTV

  • 9:51
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2026

Tonk News: बीसलपुर बांध के लिए साल 2025 में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने. पिछले साल जुलाई में सबसे ज्यादा 127 दिन गेट खोलकर 140 टीएमसी पानी की निकासी हुई. इसी के साथ सालभर में 10 नए रिकॉर्ड बने. यह सिलसिला नए साल के पहले हफ्ते में भी जारी है. 21 साल के इतिहास में पहली बार है, जब जनवरी महीने में बांध का जलस्तर 315 मीटर के पार है. यह बांध जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन होने के साथ ही टोंक जिले के किसानों की खुशहाली का प्रतीक है. बांध में पानी की आवक जुलाई से लेकर दिसम्बर तक बनी रही. पहली बार बांध 19 दिसंबर तक लबालब रहा. यह इसलिए भी खास है क्योंकि सरसो के उत्पादन के लिए मशहूर टोंक में सिचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है, तो पैदावार बंपर देखने को मिलती है. जबकि सिंचाई के लिए कई बार 8 टीएमसी पानी रिजर्व रखा जाता है. #BisalpurDam #TonkNews #RajasthanWaterUpdate #JaipurNews #AjmerNews #BisalpurDamRecord #RajasthanAgriculture #WaterLevelUpdate #LifeLineOfRajasthan #TonkFarmers #RajasthanTourism

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST