जयपुर के BJP मुख्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई है । बैठक में CM भजनलाल समेत BJP के कई नेता मौजूद रहे । बैठक में चुनाव परिणामों को लेकर मंथन भी हुआ है । BJP मुख्यालय में चल रही बैठक अब हो गई है । राजस्थान लोकसभा चुनाव में ग्यारह सीटों पर हुई हार को लेकर BJP पदाधिकारियों ने ये मंथन किया था