प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ने देशभर में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन शुरू किया है। इस खास मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया। इस वीडियो में देखें जयपुर के सिटी पार्क से स्वच्छता सेवा कार्यक्रम की सीधी तस्वीरें, जहां भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा भाव के साथ मना रहे हैं। साथ ही, सुनें कार्यकर्ताओं और नेताओं की जुबानी, कैसे देश के विभिन्न हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन उत्साह और जनसेवा के साथ मनाया जा रहा है।