Blackbuck case: कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण मामले में आज (28 जुलाई) राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीजेएम कोर्ट में 5 साल जेल की सजा के खिलाफ अभिनेता सलमान खान ने हाईकोर्ट में अपील की थी. वहीं, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेन्द्र व दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सरकार ने 16 मई को 'लीव टू अपील' की थी.